भारतीय मूल के पराग अग्रवाल होंगे ट्विटर के नए बॉस

17

Jack Dorsey का Twitter CEO पद से इस्तीपा

सोशल मीडिया प्लेटफार्म Twitter के CEO पद को Jack Dorsey ने छोड़ने का फैसला लिया है. बता दें कि उनका कार्यकाल 2022 में समाप्त हो रहा है. अब उनकी जगह भारतीय मूल के पराग अग्रवाल जिम्मेदारी संभालेंगे. इसकी घोषणा ख़ुद Jack Dorsey ने एक ट्वीट के माध्यम से की है.

इसके साथ ही दुनिया के Tech Giants के टॉप लीडरशिप में एक और भारतीय नाम शामिल हो गया. नई जिम्मेदारी मिलने पर पराग ने लिखा कि, उनपर जो विश्वास जताया गया है उसके लिए वो Jack Dorsey के साथ पूरी टीम के आभारी हैं.

स्ट्राइप कंपनी के CEO, Patrick Collison ने ट्वीट के जरिए पराग अग्रवाल को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि “Google, Microsoft, Adobe, IBM, Palo Alto अब Twitter को चलाने वाले सभी CEO भारत में पले-बढ़े हैं। तकनीक की दुनिया में भारतीयों के आश्चर्यजक सफलता को देखना सुखद है. पराग को बधाई!”

Patrick को जवाब देते हुए, Tesla के मालिक Elon Musk ने सोमवार को Twitter के नए CEO के तौर पर चुने गए भारत के पराग अग्रवाल को शुभकानाएं दीं और कहा, “भारतीय प्रतिभा का फायदा अमेरिका को मिल रहा है.”

Dorsey ने पराग अग्रवाल की नियुक्ति करते हुए उनकी तारीफ में कहा कि Twitter के CEO के रूप में पराग में उनका गहरा विश्वास है. पिछले 10 वर्षों में उनका काम बेहद शानदार रहा है. Dorsey ने आगे कहा कि वह पराग के दिल, व्यक्तित्व और कार्यदक्षता के कायल और बहुत आभारी हैं. अब उनके नेतृत्व करने का समय आ गया है.

कंपनी बोर्ड में बने रहेंगे Jack Dorsey

अपने Twitter Handle पर एक लेटर साझा करते हुए उन्होंने पद छोड़ने को लेकर दुख जताया है. साथ ही लिखा कि वह काफी खुश भी हैं और ये उनका अपना फैसला है. बता दें कि Jack Dorsey ने CEO पद से तो इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वो कंपनी के साथ बोर्ड मेंबर के रूप में जुड़े रहेंगे.