वीवीएस लक्ष्मण को भारत का अंतरिम कोच बनाया गया

43
VVS Laxman
VVS Laxman

नेशनल क्रिकेट अकादमी को हेड कर रहे वीवीएस लक्ष्मण UAE में खेले जाने वाले आगामी आईसीसी एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के अंतरिम मुख्य कोच होंगे।

लक्ष्मण, जिन्होंने जिम्बाब्वे में एकदिवसीय श्रृंखला खेलने वाली भारतीय टीम के साथ यात्रा पर हैं,राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम की तैयारी की देखरेख करेंगे।

टीम के संयुक्त अरब अमीरात जाने से पहले राहुल द्रविड़ COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। द्रविड़ एक बार Covid-19 टेस्ट में निगेटिव होने के बाद टीम में शामिल हो जाएंगे और बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा उन्हें मंजूरी दे दी जाएगी।

जिम्बाब्वे की राजधानी ‘हरारे’ से यात्रा करके दुबई पहुँचने वाले टीम के कुछ सदस्यों जैसे उप-कप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और अवेश खान से लक्ष्मण ने दुबई में लिंक स्थापित कर लिया है।

भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान से होना है। इस मैच में भारत के कोच VVS लक्ष्मण ही होंगे, ऐसा अब तय माना जा रहा है।

Head Coach of India Rahul Dravid