भारत-पाकिस्तान फिर से तैयार, फैंस को है कल का इंतजार

80
Babur Azam and Rohit Sharma with the Asia Cup Trophy
Babur Azam and Rohit Sharma with the Asia Cup Trophy

भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से एक बार सुपर मुकाबला देखने को हो जाइए तैयार, क्युकि एशिया कप के ‘सुपर 4’ में दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फिर से होंगे आमने-सामने।

Rohit Sharma and Babur Azam
Rohit Sharma and Babur Azam

इससे पहले एशिया कप के इसी सत्र में 28 अगस्त को दोनों के बीच हुए पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को दुबई के इसी स्टेडियम में करारी शिकस्त दी थी।
अब ‘सुपर-4’ में दोनों टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है और इनके बीच दूसरा मुकाबला रविवार दिनांक 4 सितम्बर को दुबई में होने जा रहा है।

Babur Azam and Virat Kohli
Babur Azam and Virat Kohli

फिर से एक बार 4 सितम्बर का इंतजार दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस खासकर हर भारतीय और पाकिस्तानियों को बड़ी बेसब्री से होगा। एशिया कप का 15वां संस्करण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कुल 6 टीमों (मेन इवेंट) के बीच खेला जा रहा है।

Asia Cup
Asia Cup

ग्रुप स्टेज को जीतकर ‘सुपर-4’ में कुल 6 में से 4-टीमों ने अपनी जगह बनाई है। ग्रुप A से दो टीम भारत और पाकिस्तान हैं जबकि ग्रुप B से क्वालीफाई करने वाली दो टीम श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान हैं।

India Pakistan Cricket team line up
India and Pakistan cricket team lines up for their National Anthem

गत वर्षीय विजेता भारत अब तक की सबसे सफल टीम रही है, जिसने 7 बार यह ट्रॉफी जीती है। आपको बताते चलें इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण एकदिवसीय प्रारूप में आयोजित किया गया था, लेकिन वर्तमान संस्करण टी20 प्रारूप में आयोजित होगा।