CAPF असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा के परिणाम घोषित

40
CAPF INDIA

Central Armed Police Force
Central Armed Police Force

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा आयोजित केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (CAPF) के असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा, 2020 के अंतिम परिणाम आज घोषित किए गए.

ज्ञात हो कि इसके लिए लिखित परीक्षा 20 दिसम्बर, 2020 को तथा व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार 06 से 24 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित की गई थी।

दोनों परीक्षा के परिणामों के आधार पर उम्मीदवारों की वह सूची, जिनकी अनुशंसा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) अर्थात् सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस (ITBP), एवं सशस्त्र सीमा बल (SSB) में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप क) के पदों पर नियुक्ति के लिए की गई है।

नियुक्ति हेतु कुल 187 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई है, जिनका विवरण निम्नानुसार है :

सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति, उपलब्ध रिक्तियों की संख्या, उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा नियमावली में निहित पात्रता तथा यथावश्यक सत्यापन, संतोषजनक ढंग से पूरा किए जाने के मद्देनज़र की जाएगी। विभिन्न सेवाओं में उम्मीदवारों का अलॉटमेंट, उनके द्वारा प्राप्त रैंक तथा उनके द्वारा सेवाओं को प्रदान की गई वरीयता के आधार पर किया जाएगा।

सरकार द्वारा भरी जाने के लिए सूचित रिक्तियों की संख्या निम्नानुसार है:

निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले 63 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अंतिम है:

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(CAPF) के ‘सहायक कमांडेंट’ परीक्षा, 2020 के नियम 16(4) तथा (5) के अनुसार आयोग ने संबंधित श्रेणियों में अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यताक्रम में 46 उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची तैयार की है जिसका विवरण निम्नानुसार है:

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के परिसर में परीक्षा भवन के निकट ‘सुविधा काउंटर’ स्थित है।

उम्मीदवार अपनी परीक्षा या भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नं. 011-23385271/ 23381125 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच किसी भी वर्किंग डे में प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम, UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की वेबसाइट www.upsc.gov.in. पर भी उपलब्ध होगा। हालांकि, उम्मीदवारों के अंक, परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध होने की संभावना है।

 

परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें: