भारतीय स्टॉक मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का निधन

लंबे समय से बीमार चल रहे झुनझुनवाला ने हाल ही में 'अकासा एयर' नामक एयरलाइन्स की शुरुआत की थी।

69
Rakesh Jhunjhunwala by The Imprint
Rakesh Jhunjhunwala by The Imprint

शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया।

5 जुलाई 1960 को जन्मे झुनझुनवाला एक राजस्थानी परिवार में पले-बढे। बचपन से लेकर उनका अधिकांश जीवन बॉम्बे में ही बीता, जहाँ उनके पिता इनकम टैक्स कमिश्नर के रूप में नियुक्त थे।

उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज से अपनी पढ़ाई की और आगे की पढ़ाई करने के लिए भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान में अपना दाखिला करवाया।

झुनझुनवाला ने अपने कॉलेज के दिनों में सिर्फ 5000 रूपये से शेयर मार्किट में निवेश करने की शुरुआत किया था।

लगभग 47 अलग अलग कंपनियों में हिस्सेदारी के साथ उनके पोर्टफोलियो में Titan, Star Health, Canara Bank, Rallis India, Tata motars और Nazara Technologies जैसी दिग्गज कंपनियां शुमार हैं।

जुलाई 2022 तक झुनझुनवाला के पास अनुमानित कुल संपत्ति 5.5 अरब डॉलर थी, इसके साथ ही वह भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति में शुमार थे।

भारत के प्रधानमंत्री सहित सभी बड़ी शख्सियत ने इनके असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध स्टॉक निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, उन्होंने वित्तीय जगत में एक अमिट योगदान दिया। वह भारत की प्रगति के प्रति भी बेहद भावुक थे। उनका निधन दुःखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”