उन 7 समझौते को जानिए जो बांग्लादेश ने भारत के साथ किए

57
sheikh Hasina with PM Modi

पहला समझौता: भारत-बांग्लादेश सीमा पर बहने वाली कुशियारा नदी से पानी की निकासी के संबंध में दोनों देशों के जल मंत्रालय के मध्य समझौता हुआ।

दूसरा समझौता: भारत और बांग्लादेश के रेल मंत्रालय के बीच, भारत में बांग्लादेश रेलवे के कर्मियों के प्रशिक्षण के संबंध में समझौता हुआ।

Bangladesh PM Sheikh Hasina Visits India

तीसरा समझौता: भारत और बांग्लादेश के रेल मंत्रालय के बीच, बांग्लादेश रेलवे के लिए भारतीय FOIS (Freight Operation Information System / माल संचालन सूचना प्रणाली) जैसा सिस्टम एवं अन्य आईटी एप्लीकेशन में सहयोग के लिए समझौता हुआ।

चौथा समझौता: भारत के ‘राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी’ और बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के बीच, बांग्लादेश के न्यायिक अधिकारियों के लिए भारत में प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम के संबंध में समझौता हुआ।

PM Modi and Sheikh hasina

पांचवां समझौता: वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), भारत के CSIR और बांग्लादेश के BCSIR (Bangladesh Council of Scientific and Industrial Research) के बीच, वैज्ञानिक और टेक्नोलॉजिकल संबंधी सहयोग पर समझौता हुआ।

छठा समझौता: दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में सहयोग पर समझौता हुआ।

सातवां समझता: भारत के तरफ से प्रसार भारती और बांग्लादेश टेलीविजन (बीटीवी) के बीच, प्रसारण में सहयोग के लिए समझौता हुआ।