देश के हर ब्लॉक में ‘पीएम श्री’ स्कूल खुलेगा: शिक्षामंत्री

19
Dharmendra Pradhan- The Imprint
Education Minister Dharmendra Pradhan

शिक्षा की गुणवत्ता और आधुनिकता को सुनिश्चित करने की दिशा में शिक्षा मंत्रालय ने ‘पीएम श्री’ स्कुल खोलने का निर्णय लिया है। ‘पीएम श्री’ स्कूल को एक ‘आदर्श स्कूल’ के रूप में विकसित किया जाएगा।

नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक में भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘पीएम श्री’स्कूल खोलने की बात कही थी। अपने अनुमानित लक्ष्यों को पाने में सफल रहा तो शिक्षा की गुणवत्ता में होंगे अभूतपूर्व बदलाव।

संक्षेप में जानते हैं पीएम श्री स्कूल के बारे में महत्वपूर्ण बिंदुओं को:

• 2024 तक देश के हर ब्लॉक स्तर पर होगा एक पीएम स्कूल
• ‘पीएम श्री’ स्कूल एक आदर्श विद्यालय की परिभाषा को पूरा करेगा
• नए स्कूल खोलने के बजाये पहले से मौजूद स्कुलों को ही बेहतर रूप देने की होगी कोशिश
• इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा
• स्कूल में होंगे ‘अटल टिंकरिंग लैब’ और ‘कंप्यूटर लैब’
• प्रथम भाषा (मातृ भाषा/स्थानीय भाषा) में होगा अध्ययन और अध्यापन
• भविष्य की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगें स्कूल